सरगुजा। CG CRIME : जिले में नाबालिग की चाकू गोदकर कर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बीती रात नाबालिग किसी युवती के साथ बैठकर बात कर रहा था इस दौरान किसी अज्ञात युवक ने नाबालिक को चाकू मारकर मौके से फरार हो गया। मामला धौरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरडीह गांव का है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME NEWS : बहन ने पिता से माँगा जमीन में हिस्सा, तो भाई ने चाक़ू गोदकर कर दी हत्या, गिरफ्तार
परिजनों ने बताया कि गांव में शादी होने की वजह से अलग-अलग गांव से लोग आए हुए थे। मृतक के चाचा को गांव के युवक ने फोन कर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए, जहां हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों ने नाबालिग को अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही जुट गई है।