सिक्किम प्रदेश पिकलबाल असोसिएशन द्वारा ईस्ट जोन सिक्किम पिकल बॉल चैंपियनशिप सिक्किम ओपेन का आयोजन 27 से 29 मई तक पेक्योंग सिक्किम मे किया गया।
पिकलबाल संघ के महासचिव रुपेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा के प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड मैडल। 19वर्ष बालिकाओ के सिंगल्स में छग की संस्कृति तायल फाइनल में बिहार की भूमि गुप्ता को 15 -6 हराकर गोल्ड मैडल प्राप्त किया।
महिलाओं के 35+ आयु समूह छग की शिल्पी मटरेजा गोल्ड एवम भावना चौहान को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ 50 प्लस पुरुष सिंगल्स में छग के जयेश अशफलिया को फाइनल में वेस्ट बंगाल के रोशन खार से 9-11,11-8,11-7 से हार कर सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है। 35 प्लस मेंस डबल्स में छग की राधेश्याम एवम मो फहीम की जोड़ी एवम मिक्स डबल्स में आकाश एवम संस्कृति की जोड़ी चौथे स्थान पर रही छत्तीसगढ़ पिकलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलजीत सिंह होरा,संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा ,महासचिव रुपेंद्र सिंह चौहान सहित छग प्रदेश पिकलबाल के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को इस सफलता के लिए बधाई दी।