नारायणपुर : Narayanpur News : नारायणपुर विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई 2023 को “हमें भोजन चाहिए तम्बाकू नहीं” की थीम पर जिले में विभिन्न क्रायक्रमों का आयोजन किया गया। जिले में जागरूकता के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा हरि झंडी दिखा कर जारूकता रथ को रवाना किया गया।
कलेक्टर अजीत वसंत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर जिला पंचायत के सभा कक्ष में सभी विभागों को तम्बाकू एवं तम्बाकू उत्पादों से सम्बंधित विभिन्न कानूनों की जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यशाला में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी डॉ. यखिलेश्वरी ठाकुर द्वारा तम्बाकू के हानिकारक प्रभाव, कोटपा 2003 के प्रावधानों सहित तम्बाकू नशा मुक्ति केंद्र की सेवाओं की जानकारी दी गई। डॉ. शुभांसु गुप्ता द्वारा कैंसर के विषय मे विस्तार से बताया गया और जानकारी दी गई कि किस प्रकार तम्बाकू की लत के कारण मनुष्य को कैंसर जैसी घातक बीमारी का सामना करना पड़ सकता है।
कार्यक्रम में उपस्थित सम्भागीय सलाहकार प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा तम्बाकू एवं धूम्रपान मुक्त किये जाने की रणनीतियों पर चर्चा की गई, साथ ही जिले के बच्चों को तम्बाकू की लत से बचाने के लिए तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान घोषित किये जाने अपील की गई तथा उप पुलिस अधिक्षक मोनिका मरावी द्वारा जिले में तम्बाकू नियंत्रण के लिए कोटपा 2003 एवं कोटपा छत्तीसगढ़ संसोधन अधिनियम 2021 का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराए जाने की बात कही गई।
कार्यशाला के अंत में जिला चिकित्सालय के तम्बाकू नशा मुक्ति केंद्र की सेवाओं का लाभ लेकर तम्बाकू की लत से मुक्ति पाने वाले व्यक्तियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।