कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान में खुला. चौतरफा बिकवाली के चलते प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. BSE सेंसेक्स करीब 250 अंक टूटकर 62,700 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. इसी तरह निफ्टी भी 77 अंक फिसलकर 18550 के स्तर पर आ गया है।
टॉरेंट पावर ने मार्च, 2023 की समाप्त तिमाही में 483.93 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है जबकि पिछले साल समान तिमाही में उसे 487.37 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। साउथ इंडिया की रियल एस्टेट कंपनी शोभा का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 242 परसेंट बढ़कर 48.6 करोड़ रुपये पहुंच गया। सरकारी कंपनी एनबीसीसी का मार्च तिमाही में प्रॉफिट 206 परसेंट बढ़कर 108.4 करोड़ रुपये पहुंच गया। आईएसजीईसी हेवी इंजीनियरिंग का मार्च तिमाही में प्रॉफिट 129 परसेंट बढ़कर 86.13 करोड़ रुपये पहुंच गया।
इन शेयर पर हो सकती है कमाई
बुधवार को अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (HDFC Life Insurance Ltd), कोल इंडिया (Coal India), ल्यूपिन (Lupin) और टॉरेंट फार्मास्यूटिकल्स (Torrent Pharmaceuticals) के शेयर निवेशकों की झोली भर सकते हैं।