देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर दिन पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतों को जारी करती हैं. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतों को अपडेट कर देती हैं. जून का महीना शुरू हो चुका है और बीते 1 साल से कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल के दाम में कमी हुई है. यहां पेट्रोल 27 पैसे बढ़कर 96.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 26 पैसे बढ़कर 90.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गाजियाबाद में आज पेट्रोल 24 पैसे सस्ता होकर 96.34 रुपये और डीजल 23 पैसे सस्ता होकर 89.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में आज पेट्रोल 62 पैसे बढ़कर 97.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल 61 पैसे बढ़कर 90.47 रुपये प्रति लीटर है।
नई दिल्ली में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
यहां पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.65 रुपये और डीजल 94.25 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं, लेकिन कुछ शहरों में महीने के पहले दिन यानी 1 जून से कीमत बदल चुके हैं