रायपुर। RAIPUR CRIME NEWS : राजधानी आरटीओ अधिकारी के घर में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सोने के जेवरात सहित 16 लाख रूपये की चोरी की थी, मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी की अनुसार आरटीओ अधिकारी अब्दुल गनी के मकान चोर ने हाथ सांफ किया था।आरोपी ने लाखों रूपये कीमत के सोने, हीरे एवं प्लेटिनम के जेवरात सहित नगदी रकम पर हाथ साफ़ किया था। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी के बाद ओडिसा भाग गया जहाँ उसने सोने के जेवरातों को उड़ीसा में राहगीरों को बेच दिए, और जब सोनार ने प्लेटिनम को नहीं खरीदने की बात कही तो आरोपी ने प्लेटिनम के कुछ जेवरातों को नकली समझ कर फेंक दिया। इसके साथ ही चोरी के पैसों से रायपुर के श्याम नगर तेलीबांधा में तीन लाख का एक मकान भी ले लिया था। और किराए में दो दूकान भी ले लिया था और जल्द ही एक कार भी खरीदने की फिराक में था। आरोपी के कब्जे से चोरी की सोने एवं हीरा जड़ित प्लेटिनम के जेवरात कुल 24 तोला और नगदी रकम 80,500/- रूपये बरामद किया गया है, आरोपी मूलतः उड़ीसा गंजाम का निवासी है, जो पहले भी चोरी के मामले में आंध्र प्रदेश राज्य में जेल जा चूका है।
फूट-फूटकर रोने लगा चोर
बताया जा रहा है कि चोर जिस राज्य में रहता था, वहां चोरी नहीं करता था, पर इस बार उसने बड़ा हाथ मारा था, इसलिए इसे खपाने के लिए रायपुर में ही रह कर घर खरीद कर दुकान किराए पर ले लिया और गाड़ी खरीदने वाला था, पर पुलिस ने इसके मंसूबे पर पानी फेरते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने बताया कि जब आरोपी को पता चला कि प्लेटिनम सोने से ज्यादा महंगा होता है, इस बात को सुनते ही वह फूट-फूटकर रोने लगा।
गिरफ्तार आरोपी– डी. रवि राव पिता डी. कृष्णा राव उम्र 26 साल निवासी जगन्नाथपुर थाना छतरपुर, जिला गंजाम उड़ीसा हाल पता- जलविहार कॉलोनी श्याम नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।