रायपुर। RAIPUR NEWS : जमाअत ए इस्लामी हिंद रायपुर एवं स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया रायपुर यूनिट के द्वारा बैरन बाजार स्थित अलफला टावर में 21 मई से 30 मई तक चल रहे समर कैंप का समापन किया गया। इस कैंप का समापन समारोह वृंदावन हॉल सिविल लाइन में रखा गया, जिसमें समर कैंप में शामिल रहे 120 बच्चे के साथ उनके माता पिता उपस्थित हुए। इस समापन समारोह के चीफ गेस्ट जमाअत ए इस्लामी हिंद, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष शफीक अहमद रहे, विशेष अतिथि के रूप में ज़ोनल ऑर्गेनाइजर SiO छत्तीसगढ़ के ब्रदर साजिद अहमद रहे, इस समापन समारोह में बच्चों ने कैंप में जो भी चीजें सीखा उसे सबके समक्ष प्रस्तुत किया और कैंप के अपने अनुभव साझा किए।
इस कार्यक्रम में जो बच्चे बोर्ड एग्जाम में मेरिट लिस्ट में आए थे उनको मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही गणित में पीएचडी करने वाली सबा कुरैशी को संस्था द्वारा मोमेंटो के साथ सम्मानित किया गया। कैंप में शामिल होने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दिया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जमाअत ए इस्लामी हिंद, के शहर अध्यक्ष उबैद खान ने सभी का स्वागत किया और बच्चों को इस कैंप को में शामिल होने के लिए मुबारकबाद दी।
उन्होंने कहा कि कैंप के हर दिन नई-नई एक्टिविटीज कराई जाती थी नैतिक बातों के साथ कैरियर गाइडेंस, कैरियर काउंसलिंग, फायर सेफ्टी,यातायात परिवहन के नियम, डेंटिस्ट चेक,क्विज कंपटीशन,ड्रामा क्राफ्ट ,पेंटिंग ,केक मेकिंग और भी बहुत सी चीजें सिखाई गई। साथ ही हर दिन स्पेशल गेस्ट आते थे, जो बच्चों को मोटिवेट करते रहे। समर कैंप ऑर्गेनाइज़र मोहतरमा फाखेरा साहिबा ने बच्चों के साथ उनके माता-पिता का आभार व्यक्त किया और कहा बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते हैं उन्हें जिस तरह रखा जाए उस तरह वह ढल जाते हैं, खास तौर से बच्चों के पेरेंट्स से कहा कि अपनी रोज़मर्रा के कामों से वक्त निकालकर बच्चों की तालीम और तरबियत पर ध्यान दिया जाए।
अंत में जमाअत ए इस्लामी हिंद, के प्रदेश अध्यक्ष ने शफी़क अहमद ने बच्चों की हौसला अफजा़ई किए और पेरेंट्स को मुबारकबाद दिया कि उन्होंने बच्चों को इस कैंप में भेजा। एस.आई.ओ के शहर अध्यक्ष अनस खान ने सभी का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया।