शेयर बाजार जून महीने के पहले दिन पॉजिटिव खुला है. BSE सेंसेक्स 62600 और निफ्टी 18500 के अहम स्तरों के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं.
डेट सीलिंग के ट्रिगर्स अमेरिकी वायदा बाजारों में गिरावट दर्ज की जा रही है. इससे पहले घरेलू मार्केट बुधवार को लगातार 4 दिन की तेजी बाद गिरकर बंद हुए थे. BSE सेंसेक्स 346 अंक नीचे 62,622 पर बंद हुआ था।
इन पर रखें नजर
MACD के मुताबिक कोटक बैंक (Kotak Bank), एनसीसी (NCC), केनरा बैंक (Canara Bank), अरविंद (Arvind) और इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) के शेयरों में गुरुवार को तेजी आ सकती है। दूसरी ओर कोल इंडिया (Coal India), एक्सिस बैंक (Axis Bank), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), एनटीपीसी (NTPC) और अडानी पावर (Adani Power) के शेयरों में गिरावट की आशंका है।
टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से नुकसान में रहे
सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। वहीं लाभ में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, टाटा मोटर्स और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।