आज बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा अपना 36वां बर्थडे मना रही हैं। इस पर उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने सोशल मीडिया पर बेटी सोनाक्षी की तस्वीरें शेयर करते हुए उनके लिए बर्थडे नोट(birthday note ) भी लिखा है।
read more : Deccan Queen Birthday: 93 साल की हुई देश की पहली लग्जरी ट्रेन, कही जाती है `क्वीन`पढ़िए पूरी डिटेल
सोनाक्षी ने बताया था कि वो इस साल अपने बर्थडे पर पर कहीं ट्रेवल नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने कहा था- मैं पिछले 5-6 सालों से हर साल अपने बर्थडे के दिन ट्रिप पर होती थी। लेकिन, इस साल मैं अपने बर्थडे रूटीन से ब्रेक लेना चाहती हूं। इस साल मैं अपने क्लोज फ्रेंड्स के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करूंगी। मैं शूटिंग में भी बिजी हूं तो मैं लोनावाला या अलीबाग(alibagh ) जैसी कोई जगह पर दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर सकती हूं।
सोनाक्षी सिन्हा हिंदी सिनेमा की मशहूर (famous )अभिनेत्रियों में से एक
बॉलीवुड की ‘दंबल गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। दो जून 1987 को पटना में जन्मी सोनाक्षी ने साल 2005 में आई फिल्म ‘मेरा दिल लेके देखो’ से बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर अपना करियर शुरू किया था। हालांकि, सोनाक्षी सिन्हा कभी भी बतौर एक्ट्रेस फिल्मों में एंट्री नहीं करना चाहती थी। लेकिन बॉलीवुड के भाईजान अभिनेता सलमान खान के कहने पर अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर की शरुआत की।
फिल्मी करियर की बात
गौरतलब है कि सोनाक्षी 70-80 के दशक के जाने-माने अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा की बेटी हैं। सोनाक्षी ने फिल्म दबंग में सलमान खान के साथ अपने करियर की शुरूआत की है। ये फिल्म सुपरहिट हुई थी। अपने फिल्मी(filmi ) करियर के दौरान उन्होंने राउडी राठौर, आर राजकुमार, अकीरा, तेवर, लूटेरा, हॉलीडे, खानदानी शफाखाना जैसी फिल्मों में काम किया है।