जांजगीर-चांपा। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां खेत में काम कर रहे जीजा साले की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के गांव कपिस्दा का मामला।
जानकारी के मुताबिक ग्राम कपिस्दा में भरत धीवर का परिवार निवास करता हैं। बताया जा रहा हैं कि 5 जून को भरत की बेटी की शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। रिश्तेदार भी घर पर पहुंचे हुए थे। गुरूवार को भरत धीवर और जैजेपुर निवासी उसके जीजा पीतांबर धीवर खेत में मूंगफली खुदाई करने और तोड़ने गए थे। पास में ही स्थित नदी से भरत पंप के जरिए फसलों की सिंचाई करता था।
बताया जा रहा हैं कि गुरुवार को भी खेत को सूखा देखने पर भरत ने खेत की सिंचाई के लिए पंप को चालू कर दिया। इसके बाद भरत अपने जीजा के साथ मूंगफली तोड़ने लग गया। इसी दौरान दोनों पास से ही गए बिजली तार की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, इस हादसे के बाद दोनों के शव खेत पर ही पड़े थे। देर शाम तक जब दोनों घर नहीं लौटे, तब परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव देखा।
इसके बाद घरवालों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव बरामदम कर पीएम के लिए भेज दिया। घटनास्थ्ला को देखने के बाद प्रथम दृष्यटया माना जा रहा है कि जिस वक्त दोनों को करंट लगा, तब जमीनी गीली हो चुकी थी। इस वजह से दोनों को बचने का मौका भी नही मिल सका और दोनों की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया हैं।