मणिपुर। Manipur Violence : मणिपुर में 140 हथियारों समेत उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. मणिपुर में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के तुरंत बाद ही इसे बड़े असर के तौर पर देखा जा रहा है. अमित शाह ने लोगों से सरेंडर करने और हथियार सौंपने की अपील की थी. बीती 3 मई से भड़की हिंसा के चलते मणिपुर राज्य जल उठा था और करीब 75 से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी थी.
#WATCH | After Union Home Minister Amit Shah's appeal, 140 weapons have been surrendered at different places in Manipur: Manipur Police pic.twitter.com/LXvPVnA7tl
— ANI (@ANI) June 2, 2023
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील के बाद मणिपुर के अलग-अलग जगहों से 140 हथियारों को सरेंडर किया गया। मैतई और कुकी समुदाय के बीच हुई मणिपुर हिंसा में अब तक 98 लोगों मारे जा चुके हैं, जबकि घायलों का आंकड़ा 300 के पार जा चुका है।