नई दिल्ली। The Kerala Story : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) इन दिनों ‘द केरल स्टोरी’ पर दिए अपने स्टेटमेंट दिया हैं. अभिनेता ने फिल्म की सफलता पर सवाल खड़े किए हैं और द केरल स्टोरी को एक डेंजरस ट्रेंड बताया है. नसीरुद्दीन शाह ने अपने बयान में कहा कि उनका ये फिल्म देखने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि वो ये फिल्म नहीं देखना चाहते. अपने बयान में अभिनेता ने कहा- ‘मैंने ये फिल्म नहीं देखी है और ना ही देखने का इरादा रखता हूं, क्योंकि, मैं अब तक इसके बारे में काफी कुछ पढ़ चुका हूं.’ नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर अब भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने नाराजगी जताई है.
मनोज तिवारी का फूटा गुस्सा
वहीं, मनोज तिवारी ने नसीरुद्दीन शाह के बयान पर गुस्सा जाहिर किया है. उनका कहना है कि नसीरुद्दीन साहब एक्टर अच्छे हैं, लेकिन उनकी नियत अच्छी नहीं है. ‘द केरल स्टोरी’ एफआईआर के आधार पर बनी है, लेकिन नसीरुद्दीन शाह अगर आप में दम है तो आप कोर्ट चले जाइए. बातें करना आसान है. नसीरुद्दीन शाह साहब ने अपना जो इस बयान से अपना परिचय दिया है, भारतीय के रूप में अच्छा नहीं है.
यूनियन मिनिस्टर ने कही ये बात
अब एक्टर के इस विवादित बयान के बाद दूसरों के बीच चर्चा होनी तो लाजमी थी. सबसे पहले यूनियन मिनिस्टर एसपी सिंह बघेल ने नसीरुद्दीन शाह के स्टेटमेंट को सुनकर कहा- उनकी पत्नी तो हिंदू हैं. क्यों उनको डर लगता है? पीएम सबका साथ में विश्वास रखते हैं. मुझे दिक्कत है इनके बयान से. आमिर खान, शाहरुख खान, नसीरुद्दीन शाह सबकी पत्नी हिंदू हैं. इनकी सबकी पत्नी हिंदू हैं तो क्या उनकी पत्नी को कोई दिक्कत है? कोई डर है? इनकी पत्नी भी टॉलरेंस और सनातन धर्म मानती हैं. ऐसी बातें करके ये सारे एक्टर्स खुद नफरत फैला रहे हैं।