बिलासपुर। CG NEWS : जिले में समर्पित संस्था के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार के सहयोग से संचालित परियोजना रेलवे चाइल्ड लाइन बिलासपुर की टीम ने रेलवे पुलिस के साथ मिलकर, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें टीम के द्वारा वेटिंग हाल मे बैठे यात्रियों को बाल श्रम के बारे में जागरूक किया गया व उन्हें बताया गया की बाल श्रम कानूनन अपराध है।न इसके अलावा टीम के द्वारा यात्रियों को जीआरपी, आरपीएफ, महिला सहायता टीम व चाइल्ड हेल्प लाइन के टोल फ्री नंबर भी बताए गए।
जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार से सहायता की आवश्यकता होने पर वह इस टोल फ्री नंबर का प्रयोग करके हेल्प मांग सकते है। रेलवे चाइल्डलाइन बिलासपुर की टीम के द्वारा बच्चो को निशुल्क टोल फ्री नम्बर 1098 के उद्देश्य के बारे में बताया। 0 से 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिक बच्चो जो शोषित, पीड़ित, गुमशुदा, अनाथ बेसहारा व घर से भागे हुए बच्चें आदि वे सभी बच्चे जिसे देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता है या भिक्षावृत्ति करते है। ऐसे बच्चें दिखे तो आप 1098 में फोन कर सहायता ले सकते है। बच्चो को फेसबूक, इंस्टाग्राम व सोशल मीडिया के प्रति जागरूक, गुड टच व बेड टच के बारे मे बताया गया।