IND vs AUS, WTC 2023 Final : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023 Final ) का फाइनल मैच 7 जून से लंदन में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सामने कंगारूओं की चुनौती होगी. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची है. इस बार भारतीय टीम की नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने पर है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, यह लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है.
इन्हें भी पढ़े : IND vs AUS, WTC 2023 Final : फाइनल मैच के लिए ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शुरू की प्रैक्टिस, विराट से टिप्स लेते दिखे यशस्वी देखें वीडियो
IND vs AUS, WTC 2023 Final : ईशान किशन या केएस भरत
खासकर, ऋषभ पंत और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर के तौर किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा? फिलहाल, ईशान किशन और केएस भरत पर निगाहें टिकी हैं, पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह इंग्लैंड का मानना है कि इंग्लैंड में ईशान किशन एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं, अब तक ईशान को टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करना का मौका नहीं मिला है, लेकिन इस खिलाड़ी आईपीएल के अलावा भारत के लिए टी20 और वनडे फॉर्मेट में खासा प्रभावित किया है.
केएस भरत का टेस्ट करियर
वहीं, अगर केएस भरत के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो अब तक इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 4 टेस्ट मैचों में केएस भरत के बल्ले से 101 रन निकले हैं. वहीं, टेस्ट फॉर्मेट में केएस भरत की एवरेज 20.2 जबकि स्ट्राइक रेट 59.41 की रही है.