कांकेर। CG BIG NEWS छत्तीसगढ़ के कांकेर स्थित दत्तक केंद्र में मासूम बच्ची की पिटाई मामले में आरोपी प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसे लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी। वहीं लापरवाही बरतने पर तत्कालीन WCD अधिकारी चंद्र शेखर मिश्रा को संस्पेंड करने के साथ ही बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्हें एक दिन में इसका जवाब देना है। उन पर मारपीट मामले में साक्ष्य छिपाने का आरोप है।
देखें वीडियो
https://twitter.com/NeerajG43770637/status/1665698038944354305?t=YEOkieDuIlY1SWMhurhhPw&s=19
रात में आता है बॉयफ्रेंड, विवाद के बाद बच्चों को पीटती
मैनेजर की पहले भी हो चुकी है शिकायत
दत्तक केंद्र की महिला मैनेजर के खिलाफ जिसने भी आवाज उठाई उसे निकाल दिया गया. इसका विरोध करने वाले 8 कर्मचारियों को एक साल में बाहर निकाल दिया गया. शिकायत महिला बालविकास विभाग तक पहुंची लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. कार्यवाही नहीं होने से प्रोग्राम मैनेजर का हौसला बुलंद रहा और वह बच्चों पर बर्बरता करती रही,,जो अब भी जारी है. हाल ही में मारपीट का वीडियो वायरल होने पर विभाग ने मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने महिला प्रोग्राम मैनेजर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।