राजनांदगांव : CG CRIME : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डोमन सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं और परिवहनकर्ताओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा परिवहन करते चौकी बोरतलाव में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG BIG NEWS : दत्तक केंद्र में हैवानियत : महिला मैनेजर गिरफ्तार, WCD अफसर सस्पेंड, मासूम को जमीन पर पटका, मारे थे कई थप्पड़
कार्रवाई में ग्राम तोतलभर्री निवासी विमल टेकाम और लोकनाथ नेताम से एक हरे रंग के बोरी में भरकर रखे 70 नग पाव देशी दारू संत्री केवल महाराष्ट्र राज्य में विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा कुल मात्रा 12.60 बल्कलीटर मदिरा का अवैध रूप से परिवहन करना पाया गया। अवैध मदिरा एवं वाहन को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2), 36 एवं 59 (क) के तहत दंडनीय गैरजमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया।