रायपुर। छग की राजधानी रायपुर में दोपहर बाद बूंदाबांदी हुई. जिससे तापमान में गिरावट आई है. साथ ही लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.
Read more : CG BREAKING : सैकड़ों लोगों ने थामा बीजेपी का दामन, भाजपा का गमछा पहनाकर दिलाई गई सदस्यता, देखें पूरी लिस्ट
मौसम वैज्ञानि के मुताबिक सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर अब धीरे धीरे कई प्रदेशों में दिख रहा है। छत्तीसगढ़ में बीते कल कई जिलों में बारिश देखने को मिली थी। इससे तापमान में गिरावट आई है और गर्मी से राहत भी लोगों को मिली है। रायपुर मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। रायपुर, बिलासपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी आने वाले 24 घंटो के दौरान हो सकती है।
इस वजह से बदला मौसम का मिजाज
छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान तथा पूर्वोत्तर राजस्थान में निचले स्तर पर दो चक्रवात तथा दक्षिण की एक द्रोणिका की वजह से मौसम बदला हुआ है और बादल लगातार आ रहे हैं। बारिश भी इसी वजह से हुई और छत्तीसगढ़ में कई जगह गरज-चमक के साथ बौछारें तथा अंधड़-ओले की संभावना बनी हुई है।