गरियाबंद।रविवार को गरियाबंद के सरस्वती शिशु मंदिर में सिन्हा कलार समाज के मंडलेश्वर पद के लिए चुनाव हुआ।उस चुनाव के मतों की गिनती के दौरान आज गैंदलाल सिन्हा ने553 मतों के साथ विजय हासिल किया।ज्ञात हो कि मंडलेश्वर चुनाव के लिए तीन प्रत्याशी गेंदलाल सिन्हा टिकेश्वर सिन्हा और भुखन सिन्हा ने अपनी दावेदारी पेश किए थे।वही समाज के लोगो का रूझान प्रारम्भ से ही गेंदलाल सिन्हा की ओर दिख रहा था ,और मतदान के दौरान गेंदलाल सिन्हा की 553 ,टीकेश्वर सिन्हा को 250 और भुखन सिन्हा को 309 मत प्राप्त हुए।इसके साथ ही गेंदलाल सिन्हा को मंडलेश्वर पद पर आज विजयी घोषित कर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
समाज सेवा करना मानवता का सबसे बड़ा धर्म- गैन्द लाल सिन्हा
गैन्द लाल कहते है -मानव होने के नाते जब तक हम एक-दूसरे के दुःख-दर्द में साथ नहीं निभाएँगे तब तक इस जीवन की सार्थकता सिद्ध नहीं होगी । वैसे तो हमारा परिवार भी समाज की ही एक इकाई है, किन्तु इतने तक ही सीमित रहने से सामाजिकता का उद्देश्य पूरा नहीं होता । हमारे जीवन का अर्थ तभी पूरा होगा जब हम समाज को ही परिवार माने । ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को हम जितना अधिक से अधिक विस्तार देंगे, उतनी ही समाज में सुख-शांति और समृद्धि फैलेगी । मानव होने के नाते एक-दूसरे के काम आना भी हमारा प्रथम कर्तव्य है । हमें अपने सुख के साथ-साथ दुसरे के सुख का भी ध्यान रखना चाहिए । अगर हम सहनशीलता, संयम, धैर्य, सहानुभूति, और प्रेम को आत्मसात करना चाहें तो इसके लिए हमें संकीर्ण मनोवृत्तियों को छोड़ना होगा । धन, संपत्ति और वैभव का सदुपयोग तभी है जब उसके साथ-साथ दूसरे भी इसका लाभ उठा सकें । माता-पिता, भाई-बहन, रिश्तेदारों आदि लोगों को मिलाकर ही इस समाज की रचना होती है । समाज के बिना मानव का पूर्ण रूप से विकास होना सम्भव ही नहीं है । इसलिए मानव को हर कदम कदम पर समाज की आवश्यकता होती है समाज के लोगों के बीच ही हम अपने जीवन का अधिकतर समय व्यतित करतें है ,आज हमारे देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर है, अतः समाज की सेवा करना हर युवा का कर्तव्य है समाज सेवक के रूप में सच्चे दिल से समाज की सेवा करना हमारा कर्तव्य है । सच्चे हृदय से की गयी समाज सेवा ही इस देश व इस पूरे संसार व समाज का कल्याण कर सकती है । गैन्दलाल सिन्हा ने विश्वास दिलाया है कि समाज ने उनपर भरोसा जताया है वे पुरे तन मन धन से समाज को सेवा करेंगे। समाज को शिक्षा, व्यापार हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
उनके विजेता घोषित होने पर जिलाध्यक्ष अवध सिन्हा डायमंड सिन्हा सिन्हा समाज की समस्त ग्राम प्रमुख नगर से अजय सिन्हा संजय सिन्हा दीप सिन्हा अनुराग सिन्हा पंकज सिन्हा गोविंद सिन्हा राजा सिन्हा राजू सिन्हा खिलेश्वर सिन्हा कखोवाराम सिन्हा धरमराज सिन्हा और जिला निर्वाचन अधिकारियों ने इसमें छन्नू सिन्हा सिन्हा पप्पू सिन्हा मायाराम सिन्हा लंबू सिन्हा गोविंद सिन्हा कुलेश्वर सिन्हा के साथ समस्त सिन्हा समाज के लोगो के द्वारा बधाई दिया गया।
Contents
गरियाबंद।रविवार को गरियाबंद के सरस्वती शिशु मंदिर में सिन्हा कलार समाज के मंडलेश्वर पद के लिए चुनाव हुआ।उस चुनाव के मतों की गिनती के दौरान आज गैंदलाल सिन्हा ने553 मतों के साथ विजय हासिल किया।ज्ञात हो कि मंडलेश्वर चुनाव के लिए तीन प्रत्याशी गेंदलाल सिन्हा टिकेश्वर सिन्हा और भुखन सिन्हा ने अपनी दावेदारी पेश किए थे।वही समाज के लोगो का रूझान प्रारम्भ से ही गेंदलाल सिन्हा की ओर दिख रहा था ,और मतदान के दौरान गेंदलाल सिन्हा की 553 ,टीकेश्वर सिन्हा को 250 और भुखन सिन्हा को 309 मत प्राप्त हुए।इसके साथ ही गेंदलाल सिन्हा को मंडलेश्वर पद पर आज विजयी घोषित कर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। समाज सेवा करना मानवता का सबसे बड़ा धर्म- गैन्द लाल सिन्हागैन्द लाल कहते है -मानव होने के नाते जब तक हम एक-दूसरे के दुःख-दर्द में साथ नहीं निभाएँगे तब तक इस जीवन की सार्थकता सिद्ध नहीं होगी । वैसे तो हमारा परिवार भी समाज की ही एक इकाई है, किन्तु इतने तक ही सीमित रहने से सामाजिकता का उद्देश्य पूरा नहीं होता । हमारे जीवन का अर्थ तभी पूरा होगा जब हम समाज को ही परिवार माने । ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को हम जितना अधिक से अधिक विस्तार देंगे, उतनी ही समाज में सुख-शांति और समृद्धि फैलेगी । मानव होने के नाते एक-दूसरे के काम आना भी हमारा प्रथम कर्तव्य है । हमें अपने सुख के साथ-साथ दुसरे के सुख का भी ध्यान रखना चाहिए । अगर हम सहनशीलता, संयम, धैर्य, सहानुभूति, और प्रेम को आत्मसात करना चाहें तो इसके लिए हमें संकीर्ण मनोवृत्तियों को छोड़ना होगा । धन, संपत्ति और वैभव का सदुपयोग तभी है जब उसके साथ-साथ दूसरे भी इसका लाभ उठा सकें । माता-पिता, भाई-बहन, रिश्तेदारों आदि लोगों को मिलाकर ही इस समाज की रचना होती है । समाज के बिना मानव का पूर्ण रूप से विकास होना सम्भव ही नहीं है । इसलिए मानव को हर कदम कदम पर समाज की आवश्यकता होती है समाज के लोगों के बीच ही हम अपने जीवन का अधिकतर समय व्यतित करतें है ,आज हमारे देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर है, अतः समाज की सेवा करना हर युवा का कर्तव्य है समाज सेवक के रूप में सच्चे दिल से समाज की सेवा करना हमारा कर्तव्य है । सच्चे हृदय से की गयी समाज सेवा ही इस देश व इस पूरे संसार व समाज का कल्याण कर सकती है । गैन्दलाल सिन्हा ने विश्वास दिलाया है कि समाज ने उनपर भरोसा जताया है वे पुरे तन मन धन से समाज को सेवा करेंगे। समाज को शिक्षा, व्यापार हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।उनके विजेता घोषित होने पर जिलाध्यक्ष अवध सिन्हा डायमंड सिन्हा सिन्हा समाज की समस्त ग्राम प्रमुख नगर से अजय सिन्हा संजय सिन्हा दीप सिन्हा अनुराग सिन्हा पंकज सिन्हा गोविंद सिन्हा राजा सिन्हा राजू सिन्हा खिलेश्वर सिन्हा कखोवाराम सिन्हा धरमराज सिन्हा और जिला निर्वाचन अधिकारियों ने इसमें छन्नू सिन्हा सिन्हा पप्पू सिन्हा मायाराम सिन्हा लंबू सिन्हा गोविंद सिन्हा कुलेश्वर सिन्हा के साथ समस्त सिन्हा समाज के लोगो के द्वारा बधाई दिया गया।