भुवनेश्वर। Odisha Train Accident : बालासोर रेल हादसे की जांच अब सीबीआई करेगी। रेलवे बोर्ड ने CBI जांच की सिफारिश की है। यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देते हुए कहा कि दो लाइन में पटरी की मरम्मत का काम लगभग हो गया है। अब तक जो जानकारी मिली है उसके बाद रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की सीबीआई (CBI) जांच की सिफारिश की गई है।
रेलवे मंत्री ने आगे कहा कि ट्रैक से जुड़ा काम लगभग हो चुका है और ओवरहेड वायरिंग का काम चल रहा है. अस्पतालों में मरीजों का इलाज किया जा रहा है. सब लोगों ने मिलकर रेस्क्यू का काम किया है. इस हादसे में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.
इससे पहले दिन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय स्वास्थ्य-परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया के साथ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने श्रीराम चंद्र भंज मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था. उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से बातचीत की और चिकित्सकों के साथ भी परिस्थिति पर चर्चा की थी.