भुवनेश्वर। Odisha Train Accident : ओडिशा के बालासोर में बीते शुक्रवार को हुए भयानक रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने रविवार (4 जून) को जानकारी दी कि हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या 288 नहीं, बल्कि 275 है। इनमें से 78 की पहचान कर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। घटनास्थल की तस्वीरें काफी भयावह थीं. हालांकि करीब 51 घंटे बाद फिर से ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो हई. इस हादसे में कई ऐसी जिंदगियां भी थीं, जिनकी बचने की कहानियां काफी मार्मिक हैं. ऐसी ही एक कहानी है दस वर्षीय बच्चे की, जिसकी जान बेहद मुश्किल से बची।
बालासोर के भोगरई के दस वर्षीय देबाशीष पात्रा, बहनागा बाजार में हुई रेल दुर्घटना के बाद सात शवों के नीचे फंस गया था. उसके माथे और चेहरे पर कई चोटें आईं हैं. शनिवार को ग्रामीणों की मदद से उसके बड़े भाई ने उसे बचा लिया. पांचवीं कक्षा के छात्र देबाशीष का एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सर्जरी विभाग में इलाज चल रहा है. वह शुक्रवार को कोरोमंडल एक्सप्रेस से अपने परिवार के सदस्यों के साथ भद्रक जा रहा था।