रायपुर। RAIPUR CRIME NEWS : छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का बड़ा खुलासा किया है। राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी करने वाले एक नाबालिग सहित सात चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की गाड़ी खरीदने वाले पांच के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। चोरो में से चार आरोपी उड़ीसा के रहने वाले है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किये 50 बाइक जब्त की है।
रायपुर पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने दोपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बाइक चोरी होने के कई मामले दर्ज थे। एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की विशेष टीम ने टिकरापारा थाना और डी डी नगर थाना क्षेत्र दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर कुछ आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों के पास वाहन के संबंध में किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं था। आरोपियों से वाहन चोरी की अन्य घटनाओं में कड़ाई से पूछताछ करने पर वाहन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने रायपुर शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी के 50 दोपहिया वाहन जब्त किया है। इन जब्त किए गए गाड़ियों की कुल कीमत 30 लाख रुपए आंकी गई है।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि रायपुर में बाइक चोरी की घटनाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जहां साल 2023 में चोरी के 200 बाइक बरामद की गई है। वहीं आज 50 दोपहिया वाहन रिकवर की गई है। साथ ही 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें सात चोर और पांच चोरी की बाइक खरीददार है। चोरो में चार लोग उड़ीसा से है जो बाइक चोरी कर उड़ीसा से लगे जिलों में बिक्री करते थे।
चोर सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
- दीपक बारले 23 साल निवासी बोरियाखुर्द रायपुर
- तिलक वैष्णव 21 साल निवासी बोरियाखुर्द टिकरापारा रायपुर
- तुका राम साहू 33 साल निवासी हाल मठपुरैना रायपुर।
- राकेश बाघ 22 साल निवासी सिनापाली जिला नुआपाड़ा उड़ीसा
- तरुण सेन गोद 24 साल निवासी पूजारिगुड़ा जिला नवरंगपुर उड़ीसा
- तोषण उर्फ लस्सु कोसले 19 साल निवासी काठाडीह थाना मुजगहन रायपुर
- चरण दास सतनामी 21 साल निवासी ग्राम मदराउड धमतरी
- दिनेश कुमार निषाद 23 साल पता मंडराउड धमतरी
- भोजराज ताण्डी 27 साल निवासी ग्राम आलण्डा बलांगीर उड़ीसा
- गोरेखा मुगरी 32 साल निवासी ग्राम डूडूकापारा जिला बलांगीर उड़ीसा
- गोपाल बाघ 23 साल निवासी मौदहपारा तालाबपार रायपुर
- विधि के साथ संघर्षरत् 1 बालक