रायपुर। RAIPUR NEWS : एन.एस.यू.आई छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात को भारी वाहनों का प्रवेश बंद करवाने और सिग्नल लाइट को चालू करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। विशाल कुकरेजा ने बताया कि रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत वार्ड क्रमांक – 50 रानी दुर्गावती वार्ड एवं वार्ड 52 डॉ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड के मार्गो में भारी वाहनों का प्रवेश बंद करवाने एवं अमलीडीह चौक की सिग्नल लाइट को चालू करवाने की माँग को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।
विशाल ने बताया की रोजाना शाम को अमलीडीह चौक में घंटों तक जाम लगा रहता है, जिसके कारण आम जनता को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विशाल कुकरेजा ने माँग की है कि जबतक सिग्नल लाइट चालू नहीं हो जाती है तब तक यातायात पुलिसकर्मी की व्ययस्था की जाये। यदि भारी वाहनों का प्रवेश बंद नहीं किया जायेगा तो, एन.एस.यू.आई भारी वाहानों को रुकवाकर उग्र प्रदर्शन करेगी। इस दौरान तिशीर साल्वे, अजय जाल, सुमित बीसेन, यश नागवानी, गुडवीन मसीह, यश सेन, आशुतोष तिवारी, समर दास, अलेक्स फ़्रांसिस, मयंक श्रीवास, आदित्य केरकेट्टा, दीपक टिग्गा आदि उपस्थित थे।