Realme 11 Pro+ : स्मार्टफोन खरीदने वाले लोगों के लिए सुनहरा मौका है, 2 दिन का इंतजार कर लीजिए. 2 दिन बाद अपने लिए मोबाइल के साथ एक स्मार्टवॉच भी पा सकते हैं. आपको इसमें फोन के साथ 5 हजार रुपये तक की स्मार्टवॉच मुफ्त मिल रही है. रियलमी 11 प्रो सीरीज के स्मार्टफोन को 8 जून को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इस सीरिज में कंपनी दो स्मार्टफोन पेश करेगी. इसमें Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ शामिल हैं.
इन्हें भी पढ़ें : Realme 10 Pro Series Price: 108MP कैमरा के साथ Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Plus हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Realme 11 Pro+ : रियलमी 11 प्रो सीरिज की प्री-बुकिंग और कीमत
- रियलमी 11 प्रो सीरीज को 8 जून से ऑफलाइन प्री-बुकिंग की जा सकती है. लेटेस्ट स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर करने वाले यूजर्स को 4,499 रुपये की Realme Watch 2 Pro फ्री में मिल सकती हैं.
- Realme 11 Pro कीमत की बात करें तो रियलमी 11 प्रो 22,000 रुपये से लेकर 23,000 रुपये के बीच हो सकता है. Realme 11 Pro + का प्राइस 28,000 या 29,000 रुपये हो सकता है.
Realme 11 Pro सीरीज फीचर्स
- स्मार्टफोन में 6.7-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, फुल HD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 950nits पीक ब्राइटनेस वाला होगा.
- फोन माली G68 जीपीयू के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस है.
- स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिल सकता है.
- वीडियो और फोटोग्राफी के लिए रियलमी 11 प्रो + में आपको 200MP , 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP मैक्रो सेंसर मिल सकता है.
- वहीं Realme 11 Pro में आपको 100MP कैमरा, 2MP मैक्रो सेंसर मिलेगा.
- सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Realme 11 Pro+ में 32MP का और Realme 11 Pro में 16MP का कैमरा मिल सकता है.
- दोनों फोन में 4870mAh की बैटरी मिल सकती है और दोनों ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे.