IND VS AUS, WTC Final 2023 : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023 Final ) का फाइनल मैच 7 जून से लंदन में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सामने कंगारूओं की चुनौती होगी.
इन्हें भी पढ़ें : IND vs AUS, WTC 2023 Final : ईशान किशन या केएस भरत, किसे मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका? ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं एक्स फैक्टर
भारत और ऑस्ट्रेलिया पहली बार किसी न्यूट्रल वेन्यू पर टेस्ट खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन अब यहां की पिच कैसी होगी, ये सवाल बड़ा बन गया है। मैदान और पिच की तस्वीरें देखकर पता चलता है कि ये काफी हरी भरी होगी और शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
IND VS AUS, WTC Final 2023 : बल्लेबाजों को मिलेगी मदद
ओवल की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है। ऐसे में तेज गेंदबाज कहर बरपा सकते है। इसके आलावा पिच बल्लेबाजों को भी रन बनाने में मदद कर सकती है।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलेगा फायदा
IND VS AUS, WTC Final 2023 : द ओवल के मैदान में पर पहली पारी का औसत स्कोर 343 रन हैं, जो दूसरी पारी में घटकर 304 तक जाता है, वहीं तीसरी पारी का औसत स्कोर 238 रन है, वहीं चौथी पारी में ये 156 पर ही रह जाता है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकता है। वहीं तीसरी पारी से पिच स्पिनर्स के लिए भी मददगार हो सकती है। जहां टीम इंडिया के बल्लेबाज तो अच्छी बल्लेबाजी कर जाएंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया अगर चौथी पारी में बल्लेबाजी करेगी तो मामला फंस भी सकता है।