इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपने 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 151 रन ही बनाए थे. दिन का खेल खत्म होने पर अजिंक्य रहाणे 29 और श्रीकर भरत 5 रन बनाकर बल्लेबाज कर रहे थे.
भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी से एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी. पैट कमिंस की एक शानदार गेंद पर रोहित शर्मा 15 के निजी स्कोर पर LBW आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके ठीक बाद 30 के ही स्कोर पर दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा.
भारतीय टीम को तीसरा झटका 50 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा जो 14 रन बनाकर कैमरन ग्रीन की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद 71 के स्कोर पर टीम इंडिया को चौथा झटका विराट कोहली के रूप में लगा जो मिचेल स्टार्क की गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए.
यहां से अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम की पारी को संभालते हुए सकारात्मक बल्लेबाजी की और रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. दोनों के बीच में 5वें विकेट के लिए 71 रनों की अहम साझेदारी देखने को मिली. दिन के आखिर में जडेजा ने अपना अहम विकेट नाथन ल्योन की गेंद पर 48 के निजी स्कोर पर गंवा दिया.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन था. अजिंक्य रहाणे 29 और श्रीकर भरत 5 रन बनाकर खेल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, नाथन ल्योन और कैमरन ग्रीन सभी ने 1-1 विकेट अब तक हासिल किया है.