कोरबा। CG NEWS : कोरबा के शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के कइयों बार आरोप लगते रहे है और छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग में रिश्वत का खेल कोई नयी बात नहीं है। ऐसा ही जुड़ा हुआ एक मामला कोरबा से आया है। जहां कोरबा बीईओ के दफ्तर में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 बाबू हरिशरण यादव एक शिक्षक से रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गया है । वीडियो में वो साफ कहते नज़र आ रहे है कि इसका हिस्सा बीईओ साहब को देना होता है।
Cg video : कोरबा बीईओ ऑफिस में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 बाबू हरिशरण यादव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल#cgviralvideo #cgrishvatvideo #Beooffice pic.twitter.com/iROQVTdOYW
— Neeraj Gupta (@NeerajG43770637) June 9, 2023
आपको बता दें कि जिस कर्मचारी ने अधिकारी का नाम लिया है वो संजय अग्रवाल कोरबा बीईओ (BEO) है। हालांकि इस रिश्वतखोरी में उनकी सहमति है या नहीं इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। लेकिन हरिशरण यादव ने वीडियो में जिस तरह से खुलेआम रिश्वत ले रहे है उससे यह स्पष्ट है कि उच्चाधिकारियों का संरक्षण मिल रहा है।