CG NEWS: जिला अस्पताल में बीते 6 जून की देर शाम को अपनी बीमारी का इलाज करने आए मरीज को क्या पता था कि उसे जो दवाई नर्सों के द्वारा दी जा रही है वह अपनी मियाद पूरी कर चुकी है, लेकिन तबीयत अच्छी हो जाने के चलते मरीज ने जब गोली खाई तो उसे आराम की जगह दर्द बढ़ने के साथ उल्टियां शुरू हो गई। आनन-फानन में मरीज के परिचितों के द्वारा उसे नजदीक के डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां पर डॉक्टर को मरीज से बताया की अनूपपुर जिला अस्पताल से मिली हुई दवाई खाई है और दवा देखने पर पता चला कि जिला अस्पताल से दी गई दवाई की डेट एक्सपायरी हो चुकी है। इस बात की शिकायत मरीज के द्वारा जिले के बड़े अधिकारियों से की गई है साथ ही सीएम हेल्पलाइन में भी मामले की शिकायत की है।
मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते 6 जून को धनपुरी के रहने वाले अर्जुन सोनी जो अनूपपुर किसी काम से आया हुआ था। काम के दौरान ही उसे दोपहर से पेट में दर्द हो रही थी। जब तक वह समझ पाता तब तक शाम हो चुकी थी तो उसने असहनिय हो रहे पेट के दर्द के लिए अनूपपुर जिला अस्पताल में इलाज कराना उचित समझा। जहां पर डॉक्टर के द्वारा उसे दवाइयां लिखकर दे दी गई। मगर नर्सों के द्वारा उसे जो दवा दी गई वह अपनी डेट पूरी कर चुकी थी या फिर यूं कहें की दवाइयां एक्सपायरी डेट की थी।
पेट के दर्द से जूझ रहे अर्जुन सोनी ने बताया कि दवा खाने के साथ ही उसे कुछ समय बाद उल्टियां शुरू हो जिसके बाद पीड़ित ने नजदीक के डॉक्टर के पास उसे दिखाया गया। डॉक्टर से बातचीत के दौरान बताया कि मरीज को यह समस्या जिला अस्पताल से मिली हुई गोलियों के चलते हुई हैं, जो गोली मार इसके द्वारा खाई गई है उसकी एक्सपायरी डेट पूरी हो चुकी है।