जगदलपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ की 8 सूत्रीय मांगों के लिए 23 दिनों से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दमनात्मक कार्यवाही करते हुए एस्मा लगाए जाने के विरोध में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला बस्तर द्वारा विरोध प्रदर्शन किये। भोजन अवकाश में दोपहर 1:30 बजे कलेक्ट्रेट जगदलपुर चौक में आदेश की प्रतियां जलाई गई एवं विरोध प्रदर्शन के नारे लगाए गए। उसके पश्चात पटवारी संघ के धरना स्थल कृषि उपज मंडी परिसर जगदलपुर में जाकर उनकी मांगों का पूर्ण समर्थन किया गया।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्व पटवारी संघ के 23 दिनों के आंदोलन को दबाने सरकार द्वारा दमनात्मक रूप से एस्मा लगाना अनुचित है। दमन के आगे नहीं झुकेंगे! दमन किया तो और लड़ेंगे ! सरकार को पटवारी प्रतिनिधियों को चर्चा के लिए बुलाकर सहानुभूति पूर्वक उनकी मांगों का निराकरण किया जाना चाहिए।
संभाग प्रभारी कैलाश चौहान ने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है कोई भी कर्मचारी संगठन एकाएक आंदोलन जैसा अप्रिय कदम नहीं उठाता है।
आंदोलन के पूर्व शासन को ज्ञापन नोटिस दिया गया था। सरकार चाहती तो चर्चा करके पटवारी संघ की मांगों पर विचार कर सकती थी ऐसा नहीं करने से ही आंदोलन करना पड़ा है। जिला संयोजक आर डी तिवारी ने कहा कि पटवारी संघ के ऊपर एस्मा लगाए जाने से समूचे छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों की मांगों पर कुठाराघात होगा सरकार को एस्मा आदेश वापस लेकर पटवारी प्रतिनिधियों से चर्चा कर उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करें। आज एस्मा आदेश के विरोध प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला बस्तर से प्रमुख रूप से अजय श्रीवास्तव, नारायण मौर्य, मनोज कुमार,भेनेश श्रीवास्तव ,अनिल गुप्ता, राम प्रभाकर मिश्रा, उमाशंकर ठाकुर, संजय देवांगन, जितेंद्र ठाकुर , हेमरव खापर्डे, सदानंद शर्मा, प्रमोद यादव, संजय वैष्णव, हरीश पाठक, देवदास कश्यप, मनीष श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कश्यप ,अनिल यादव, महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती आशा दान, नीलम मिश्रा, हेमलता नायक, जोगेश्वरी शर्मा, आदि पदाधिकारी के अलावा राजस्व पटवारी संघ के समस्त पटवारी उपस्थित थे।