बेंगलुरु। Parkala’s wedding : : यूँ तो अक्सर देखा जाता है कि VIP या VVIP लोग अपने बेटे या बेटियों की शादी में जमकर पैसा बहाते हैं, खूब धूमधाम से शादी की जाती है और इस शादी समारोह में कई बड़े लोग शामिल होते हैं लेकिन एक ऐसी शादी देखने को मिली जहाँ केंद्रीय मंत्री की शादी बेहद साधारण तरीके से की गई। वहीँ इस कार्यक्रम में कोई बड़ा शख्स तो क्या कोई भी बड़ा नेता मौजूद रहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी बीते दिन बड़ी सादगी से सम्पन्न हुई। बेटी परकला वांगमयी की शादी उनके बेंगलुरु स्थित घर पर हुई। इस शादी में न कोई मंत्री और न ही कोई बड़ा नेता बुलाया गया था। समारोह में केवल परिवार के लोग और दोस्त ही शामिल हुए।
ब्राह्मण परंपरा के अनुसार हुई शादी
सीतारमण की बेटी वांगमयी की शादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सहयोगी प्रतीक दोशी से हुई है। शादी ब्राह्मण परंपरा के अनुसार, उडुपी अदामारू मठ के संतों के दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद देने के साथ संपन्न हुई।
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman's daughter got married in Bangalore yesterday.
This news never appeared in any Tamil or English media. pic.twitter.com/muca1iYENk
— Cdr_Kunal🇮🇳 (Modi ka Parivar) (@CdrKunal) June 8, 2023
मीडिया रिपोर्ट की माने तो वित्त मंत्री की बेटी वांगमयी एक फीचर राइटर है। वे मिंट लाउंज के बुक्स एंड कल्चर सेक्शन के लिए काम करती हैं। प्रतीक दोशी सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से स्नातक हैं और मोदी के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में शोध सहायक के रूप में काम कर चुके हैं।
प्रतीक दोशी पीएम मोदी के साथ कई सालों से काम कर रहे हैं। प्रतीक गुजरात से ही हैं और पीएमओ में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं। वो 2019 में संयुक्त सचिव भी बनाए गए थे। प्रतीक पीएमओ के अनुसंधान और रणनीति विंग को देखते हैं।