रायगढ़ : CG CRIME : कोतवाली पुलिस ने रियल च्वॉइस ज्वेलर्स में लाखों की सोने के जेवरात की चोरी करने वाले शातिर बाप-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है, बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस ज्वेलरी शॉप में वह चोरी के वारदात को अंजाम दे चुकें है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME NEWS : ASI के घर चोरी : लाखों की जेवरात और नगदी ले उड़े चोर, CCTV फुटेज आया सामने, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बता दें रियल च्वॉइस ज्वेलर्स से पलक झपकते आभूषण चोरी करने वाली महिला कोई और नहीं, बल्कि बरमकेला की वो शिक्षिका निकली जिसने अपने सरकारी कर्मचारी पिता के साथ वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने शातिर बाप-बेटी के कब्जे से चोरी के जेवर जब्त किया है।
महिला ने अपने पिता के साथ मिलकर रियल च्वॉइस ज्वेलर्स के शोकेस में रखे सोने के लटकन को उड़ाया था। महिला, बरमकेला के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है तो उसका जालसाज पिता तरकेला के स्कूल में बाबू है। शिक्षा विभाग से जुड़े बाप और बेटी की जोड़ी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूलते हुए चोरी के जेवर को भी सौंप दिया है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई करतूत
रायगढ़ नगर कोतवाल शनिप रात्रे ने बताया कि ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करती हुई महिला की काली करतूत कैद हो गई, ऐसे में दुकानदार की मदद से पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगा। शातिर महिला ने पुलिस पूछताछ में खुलासा इस बात का भी किया कि रियल च्वॉइस ज्वेलर्स में इसके पहले भी वह चोरी कर चुकी है। ऐसे में पुलिस अब फांदेबाज बाप-बेटी की जन्मकुंडली खंगाल रही है ताकि उनके गुनाहों के सफर का सच सामने आ सके।