बेमेतरा : CG NEWS : छत्तीसगढ़ के कई सहकारी समितियों के कर्मचारियों के तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 6 दिनों से जिले के चारो ब्लॉक के सहकारी समितियों में ताला जड़ गया है। सहकारी समिति कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों व सदस्य 3 जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके चलते किसानी के समय में किसान खाद, बीज कर्ज़ नहीं ले पा रहे हैं। सहकारी समिति के प्रबंधको ने नियमितीकरण समेत तीन मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : राजस्व पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, इन 8 सूत्रीय मांगों के लिए कर रहे प्रदर्शन
आपको बता दें कि बेमेतरा जिले के चारो ब्लॉक में कुल 102 समितिया है। जहाँ से धान खरीदी, राशन वितरण खाद बीज ऋण वितरण का काम होता है। ये तमाम योजनाएं किसान से जुड़ी हुई है। समितियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण ये योजनाएं ठप पड़ गई है। सहकारी समितियों कर्मचारी शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने का काम करती है। लेकिन दुर्भाग्य है कि किसानों की सेवा करने वाले कर्मचारियों की कोई सुध नहीं लिया जा रहा है।