CG NEWS :छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्टिव मोड पर है। सीएम भूपेश बघेल(cm bhupesh baghel ) भी चुनाव को लेकर एक्शन में आ गए हैं। विधानसभा चुनाव 2023 के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में 75 पार की जीत के प्लान में लग गए हैं। इसी को देखते हुए कांग्रेस ने संभागीय सम्मलेन की शुरुआत कर दी है।आजरायपुर में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन होने जा रहा है। आयोजन के लिए सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम को चुना गया है। यहां सुबह 11 बजे से कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो जाएगा।
read more : CG News : पुलिस को मिली सफलता: मवेशियों की तस्करी करते हुए चार आरोपी गिरफ्तार, 24 मवेशी बरामद
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सेलजा, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत हजारों की संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे।कांग्रेस कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इतिहास और रीति-नीति को लेकर संबोधित करेंगे। इसके बाद एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी पार्टी संगठन और 2023 की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश तिवारी युवाओं की भूमिका पर बात करेंगे। इसके बाद सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा सोशल मीडिया को लेकर चर्चा करेंगे।
संभाग के बाद जिले और विधानसभा की बारी
रायपुर के बाद 13 जून को अंबिकापुर में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन आयोजित किया जाना है। इसके बाद जिले और विधानसभा स्तर पर भी बैठक और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस दौरान कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।