जशपुर : CG NEWS : जिले में राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) की नवीन भवन की भूमिपूजन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सह पूर्व विधायक बैधनाथ चंद्राकर बतौर मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए, इस दौरान पत्थलगांव के ग्राम इंजको में विधि-विधान से अपेक्स बैंक शाखा की नवीन भवन का पूजा अर्चना किया, छग राज्य में चार में से जशपुर जिले में दो जगहों पर नवीन शाखा भवन की स्वीकृति दी गई।
इस दौरान बैधनाथ चन्द्राकर ने कहा कि जब से काँग्रेस की सरकार बनी है तब से किसानों की उत्थान के लिए कदम उठाए जा रहे है। सहकारी समिति किसानों के लिए केसीसी मछली पालन, गो पालन, उद्यानिकि ,अल्पकालीन ब्याज देकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोड़ दे रहा है। साथ ही जिले में करीब चार सौ किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत धान की प्रथम क़िस्त नही मिलने पर उन्होंने कहा कि किसानों को जल्द बोनस राशि दिलाने के दिशा में कार्य किया जा रहा है, किसी कारणवश राशि नही मिलने पर सबन्धित अधिकारी को जल्द राशि दिलाने की बात कही है। इस मौके पर स्थानीय विधायक रामपुकार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।