छुरा : CG NEWS : बीते सोमवार के देर रात हुए एक दिन के उद्घोषित कलेक्टर शैलेंद्र ध्रुव के निधन की खबर ने न सिर्फ क्षेत्रवासियों को गमगीन किया अपितु समग्र प्रदेशवासी इस आकस्मिक घटना से आहत हुए थे, शैलेंद्र ने अपने जीवन काल में प्रोजेरिया नामक लाइलाज बीमारी से लड़ते हुए भी उस मुकाम को हासिल किया था जो शारीरिक रूप से सक्षम व्यक्ति भी हासिल करते हैं।
इन्हें भी पढ़ें : लाइलाज प्रोजेरिया बीमारी से जूझ रहे शैलेंद्र को आईजी-एसपी कान्फ्रेंस में बुलवाकर मुख्यमंत्री ने की मुलाकात’ ’मुख्यमंत्री के साथ शैलेन्द्र को भी मिला गार्ड ऑफ ऑनर ’अपने हाथों से खिलाई मिठाई, बगल में बिठाकर फोटो भी खिंचवाई
वे बीमारी के चलते आए दिन कुछ-कुछ शारीरिक तकलीफ से गुजरते थे लेकिन अपने दृढ़ इच्छाशक्ति के बलबूते पर उन्होंने कभी भी शारीरिक अक्षमता को अपने सपनों के सामने बाधक बनने नहीं दिया था, जिले के एकमात्र प्रोजेरिया के मरीज शैलेन्द्र को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गरियाबंद जिले का एक दिन का उद्घोषित कलेक्टर लगभग 16 वर्ष की उम्र में बनाया था। उन्हें रायपुर में अपने मंत्रियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों से बुलाकर परिचय करवाते हुए राज्य स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनता के सामने लाए थे।
शैलेंद्र की आत्मविश्वास की प्रशंसा समग्र प्रदेशवासी करते आए हैं, ऐसे में जब उनके आकस्मिक मृत्यु की खबर प्रदेश आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष जनक ध्रुव को मिला वे मंगलवार सुबह से रायपुर से ग्राम मेडकीडबरी रसेला उनके निवास स्थान में पहुंच अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। जनक ध्रुव ने शैलेंद्र के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए इस दुख की घड़ी में अंत्येष्टि का कार्यक्रम हेतु जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के अनुशंसा पर इक्कीस हजार रुपए नकद एवं सामाग्री जनक ध्रुव एवं कांग्रेस के जिला महामंत्री चिराग अली के साथ पहुंचकर शैलेंद्र के पिता बंसीराम ध्रुव को सौंपकर इस दुखद घटना पर पुनः खेद प्रकट करते हुए सांत्वना प्रदान किया।
अंत्येष्टि कार्यक्रम में गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर एवं उपाध्यक्ष संजय नेताम शामिल होने पहुंचे। स्व.शैलेन्द्र ध्रुव के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके आत्म शांति के लिए प्रार्थना कर शैलेन्द्र के परिजनों को सांत्वना देते हुए स्मृति ठाकुर ने कहा कि शैलेंद्र के रहते हुए उनके परिवार के लिए जो हमारी संवेदनाएं थी ओ उनके परिवार के साथ आगे भी हमारी संवेदनाएं रहेगी और परिवार को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो हमें अवगत कराने से सहयोग प्रदान करने की बात कही।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम,के साथ महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा प्रभारी श्रद्धा ठाकुर, कांग्रेस कमेटी जिला महामंत्री चिराग अली, सरपंच प्रतिनिधि इमलेश ध्रुव, दयालु राम कुंजाम, पंचराम यादव,किरण विश्वकर्मा के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए।