कोरबा। CG ACCIDENT NEWS : गड्ढा में गिरने से बचने के लिए चालक ने तेज रफ्तार माल वाहक ऑटो को अचानक मोड़ दिया। गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इसमें 15 लोग घायल हो गए। उन्हें कटघोरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। (cg news) आठ लोगों को गंभीर चोटें आई है।
विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम चैतमा नावापारा में रहने वाले ग्रामीण माल वाहक ऑटो पर सवार होकर एक छट्ठी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उरगा के पास स्थित गांव बरीडीह जा रहे थे। चालक काफी तेज गति से ऑटो को चला रहा था। (chhattisgarh news) बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में ग्राम ढेलवाडीह के पास मेनरोड पर ऑटो सुबह लगभग नौ बजे अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें सवार यात्री इधर- उधर फेंका गए। सूचना पर पहुंची डॉयल 112 की टीम ने घायलों को कटघोरा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
घटना में घायल एक महिला ने बताया कि उसकी बेटी की शादी बरीडीह उरगा में हुई है। रविवार को बेटी के घर छट्ठी का कार्यक्रम था। (cg road accident) इसमें शामिल होने के लिए नावापारा चैतमा से एक मालवाहक ऑटो पर लगभग 30 लोग सवार हुए थे। बरीडीह जा रहे थे। ढेलवाडीह के पास मेनरोड पर सड़क पर एक बड़ा गड्ढा को देखकर चालक हड़बड़ा गया। गाड़ी को गड्ढा में गिरने से बचाने के लिए अचानक दूसरी ओर मोड़ दिया। गति अधिक होने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पटल गई। घटना में प्रतीक कुमार 45 वर्ष, अनिकेत 13, राजश्री महंत 15, पूजा 20, सूर्यप्रकाश 15, विनय दास 12, कुश कुंवर 50, अन्नू दास 18 वर्ष को गंभीर चोटें आई है।
अस्पताल में बेड नहीं, फर्श पर लेट गए घायल
घायलों को कटघोरा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में घायलों को बेड मिलने में देरी हुई। दर्द से घायल अस्पताल की फर्श पर लेट गए। थोड़ी के लिए अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल था।