सक्ती। CG NEWS : भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा में जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन का आज आयोजन किया गया। यह सम्मेलन सक्ती जिले के ग्राम गढ़गोढ़ी में आयोजित किया गया।
जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री ग्रामीण विकास एवं इस्पात फगन सिंह कुलस्ते मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उद्बोधन में उन्होंने कहा कि पूर्व में 15 वर्षों से छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बैठी थी । अभी साढ़े 4 साल की कांग्रेस की सरकार है दोनों में जमीन आसमान का अंतर है जितने विकास कार्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में हुए हैं उतने छत्तीसगढ़ के इतिहास में कभी नहीं हुए। चारों ओर के राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ही किया है। केंद्र सरकार जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य कर रही है। पिछले 9 वर्षों में बहुत विकास कार्य हुए हैं। केन्द्र सरकार की योजनाओं से आदिवासी समाज लाभान्वित हुआ है।
इसी प्रकार उन्होंने आगे कहा कि 16 लाख आवास छत्तीसगढ़ में स्वीकृत किया गया है। लेकिन छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार उसे रोक रही है। कुलस्ते ने आगे कहा भूपेश सरकार को जवाब देना पड़ेगा की उन्होंने गरीबों का आवास क्यों नहीं बनाया। केन्द्रीय सरकार की योजनाओं से वंचित छत्तीसगढ़ की जनता सवाल कर रही है। विकास के नाम पर ठगरी भूपेश सरकार से। नल जल मिशन योजना के तहत हर घर में पेयजल पहुंचाने की योजना नरेंद्र मोदी सरकार ने ही बनाई थी लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने इसमें काफी ढिलाई बरती और 2024 में यह पूर्ण ना हो सके इस मकसद से इस काम में कोताही बरती जा रही है।
इस महत्वपूर्ण योजना में छत्तीसगढ़ सरकार की कोई प्रगति दिखाई नहीं दे रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को मिलकर अटल बिहारी वाजपेई के सपनों को साकार करना है। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है। वहां पहुंचे छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने भी सभा को संबोधित किया।
ग्राम गढगोढी मे बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री मोहन कुमारी साहू ने केंद्रीय मंत्री कुलस्ते का भव्य स्वागत किया।
भारतीय सम्मेलन के प्रभारी विद्या सिदार के नेतृत्व में केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का करमा नृत्य एवं आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर एवं नारे लगाकर आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत गढ़गोढ़ी में स्वागत किया। इससे लगे हुए ग्राम अमलडीहा, रगजा से भी बहुत से ग्रामवासी पहुंचे थे। इस अवसर पर सांसद गुहा राम अजगल्ले, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिन्हा, जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, विकास केडिया, कमला पाटले, डॉ.खिलावन साहू, राम अवतार अग्रवाल, पटेल, गोपी सिंह ठाकुर, लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम की प्रभारी विद्या सिदार,सह प्रभारी कृष्ण कुमार गबेल, गगन जयपुरिया, रामनरेश यादव, संजय रामचंद्र, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री मोहन कुमारी साहू, उमा राठौर अन्नपूर्णा राठौर गोविंद देवांगन लोकेश साहू, अभिषेक शर्मा, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी व आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे।