बिलासपुर। CG NEWS : जिले में सोमवार की दोपहर सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत तेलीपारा स्थित प्लास्टिक गोडाउन में भीषण आग लग गई। मौके से घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। क्षेत्रवासियों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं, आतिशबाजी में हुई चूक की वजह से आगजनी होना बताया जा रहा है।
आगजनी की घटना में राहत की बात यह है कि कोई जनहानि तो नहीं हुई मगर गोदाम में रखा लगभग सारा प्लास्टिक का सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड के आने से पहले आसपास के स्थानीय निवासियों की मदद से 50 प्रतिशत आग पर काबू पाया जा चुका था। उसके बाद फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूर्ण रूप से आग पर काबू पा लिया। तेलीपारा होटल के सामने वाली पुरानी सोनी गली निवासी सतीश तिवारी की ज्वाली नाला से ठीक पहले चिल्हर व होलसेल की प्लास्टिक सामान की दुकान है। घर के निकट ही उन्होंने अपना गोदाम बना रखा है जहां से सामानों का आदान-प्रदान किया जाता है।
बताया जा रहा है कि तिवारी परिवार में बेटी का जन्म हुआ है, दो दिन बाद सोमवार को उसे हॉस्पिटल से घर लाया जा रहा था। जिसके वेलकम के लिए परिवारजनों ने आतिशबाजी की। जिसमें से फटाके की चिंगारी गोदाम के भीतर छिटक कर प्रवेश कर गई और गोदाम में देखते ही देखते प्लास्टिक के सामानों में भयंकर आग लग गई।