शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहा है. BSE सेंसेक्स 63,150 और निफ्टी 18,700 के लेवल पर पहुंच कर रहा है. बाजार की मजबूती में रियल्टी, मेटल और ऑटो स्टॉक्स आगे हैं।
Read more : Share Market : टायर बनाने वाली इस भारतीय कंपनी ने रचा इतिहास, निवेशकों की बल्ले-बल्ले, जानिए कैसे हुआ कमाल?
विश्लेषकों के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजार एक दिन पहले आए सकारात्मक वृहद-आर्थिक आंकड़ों से उत्साह में रहे। मई में खुदरा मुद्रास्फीति 25 महीनों के निचले स्तर 4.25 प्रतिशत पर आ गई है, जबकि अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन 4.2 प्रतिशत बढ़ा है। इन आंकड़ों से अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक संकेत मिले हैं।
इन शेयरों में दिख रही तेजी
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Dish TV India, Ujjivan Small Finance, GAIL और Samvardhana Motherson पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।