सूरजपुर : Surajpur Breaking : जिले में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है, सूरजपुर में अवैध पैंगोलीन शल्क के साथ एक आरोपी को वन मण्डल की टीम ने गिरफ्तार किया है.
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : दतैल हाथी ने अधेड़ को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, वन विभाग के अधिकारियों पर लगा ये आरोप
बता दें कि जबलपुर वाइल्ड लाइफ क्राइम कन्ट्रोल ब्यूरो को तस्करी की सूचना मिली थी, जिसपर वन मण्डल सूरजपुर की टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी राजेश मार्को ग्राम चपोता का निवासी है।
दरअसल, पैंगोलिन शल्क का उपयोग सेक्सुअल मेडिसिन बनाने में होता है, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शल्क की ऊंचे दामो पर बोली लगती है।