अहमदाबाद। Biparjoy Latest Updates : महातूफान बिपरजॉय जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसका असर तेज होता दिखाई दे रहा है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के आज (15 जून) तबाही मचाने की आशंका के बीच 8 राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। नेवी, एयरफोर्स, सेना, एनडीआरएफ समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं। 74 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
गुजरात के द्वारका जिले में पेड़ गिरने की घटनाओं में कम से कम तीन लोग घायल हो गए. जखाऊ और मांडवी कस्बों के पास कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं. गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि कच्छ जिले में घर के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली टिन की चादरें उड़ गईं. उन्होंने कहा कि गुजरात पुलिस, एनडीआरएफ और सेना की टीमें द्वारका के विभिन्न हिस्सों में उखड़े हुए पेड़ों और बिजली के खंभों को हटाने के लिए काम कर रही हैं.
#દેવભૂમિદ્વારકામાં ૧૫મી જુને વાવાઝોડાના પગલે તોફાની પવન ફુંકાતા માર્ગો પર વૃક્ષો પડી ગયા હતા. ગૃહ રાજ્ય મંત્રીશ્રી @sanghaviharshને જાણ થતાં ફાયર બ્રિગેડ સહિતની ટીમને સૂચના આપી હતી તેમજ તેઓ જાતે સ્થળ પર દોડી ગયા હતા અને તોતિંગ વૃક્ષો હટાવવાની કામગીરી કરાવીને રસ્તો ખુલ્લો કરાવ્યો pic.twitter.com/AIypszTO2x
— Info Devbhumidwarka GOG (@info_dbd) June 15, 2023
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कच्छ में लैंडफॉल शुरू हो गया है. इस दौरान 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है। इस वक्त सौराष्ट्र के सभी इलाकों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य रात्रि तक लैंडफॉल जारी रहेगा. इसके बाद तूफान कमजोर होकर राजस्थान की ओर मुड़ जाएगा. हालांकि, उससे पहले कच्छ, जामनगर और द्वारका में तेज हवाओं के चलते इलेक्ट्रिक पोल्स और पेड़ों के गिरने की तस्वीरें सामने आ रही है. इन इलाकों की बिजली भी काट दी गई है।
#WATCH गुजरात: वडोदरा में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है। शहर में तेज़ बारिश हो रही है। #CycloneBiporjoy pic.twitter.com/Umsd2d0eek
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के खतरे को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सब अलर्ट पर हैं. गुजरात में एनडीआरएफ की 17 टीमें और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात हैं. वहीं, नौसेना के 4 जहाज अभी स्टैंडबाय में रखे गए हैं. तट के पास रहने वाले 74,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर महातूफान का असर है. ये 9 राज्य लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और राजस्थान (पश्चिमी) हैं।
महातूफान का लैंडफॉल देर रात तक चलेगा, कई इलाकों की बिजली काटी IMD के अनुसार तूफान के लैंडफॉल की प्रक्रिया शाम साढ़े 6 बजे शुरू
IMD के अनुसार तूफान के लैंडफॉल की प्रक्रिया शाम साढ़े 6 बजे शुरू हुई थी, जो कि आधी रात तक चलेगी. इसके चलते गुजरात के अधिकांश स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं जखाऊ पोर्ट से आगे नलिया में सबसे ज्यादा 95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. एहतियात के तौर पर मांडवी, मुंद्रा, नलिया और लखापत की बिजली काट दी गई।
द्वारका में कई पेड़ उखड़े, होर्डिंग्स गिरे
गुजरात के द्वारका में महातूफान की वजह से कई पेड़ उखड़ गए हैं. कई होर्डिंग्स गिर गए. बिपरजॉय की वजह से जिले में तेज हवाएं चल रही हैं।
नवसारी जिले के सभी स्कूल 16 जून तक रहेंगे बंद
गुजरात के नवसारी जिले के सभी स्कूल साइक्लोन बिपरजॉय के मद्देनजर 16 जून को बंद रहेंगे.