राजिम । जिले केबेलटुकरी, देवरी में एक भालू के आ जाने से गांववालों में दहशत का माहौल बन गया। सुबह रोज की तरह लोग अपने खेत पर जाने के लिए निकले थे, तभी उनकी नजर भालू पर पड़ी। इससे वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी।
खबर मिलते ही ग्राम देवरी में वनकर्मियों की टीम पहुंची और भालू को भगाने की कोशिश की। इस दौरान लोगों से कहा गया कि वे घर में ही रहें, ताकि भालू किसी को नुकसान नहीं पहुंचाए। वनकर्मियों की कोशिश से भालू गांव से सटे जंगल में भाग गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बता दे संरक्षित वनों और पहाड़ियों में इन दिनों बेतहाशा उत्खनन और कटाई चल रही है, जिसके कारण भालू गांवों का लगातार रुख कर रहे हैं।