भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को सपाट कारोबार की आशंका है. क्योंकि बाजार के लिए ग्लोबल संकेत न्यूट्रल हैं. SGX Nifty लाल निशान में खुला, जोकि 18820 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. एशियाई बाजारों में भी सुस्ती देखने को मिल रही. इससे पहले अमेरिकी बाजार भी सपाट बंद हुए थे. बता दें कि देर रात आए US FED के फैसले में ब्याज दरों को जस का तस रखा गया है. इससे पहले बुधवार को BSE सेंसेक्स 85 अंक चढ़कर 63,228 पर बंद हुआ था.
(Reliance Industries) का शेयर लंबे समय से एक सीमत रेंज में ट्रेड रहा है। लेकिन जल्दी ही कंपनी का शेयर रॉकेट बन सकता है। वॉल स्ट्रीट रिसर्च फर्म Bernstein का कहना है कि क्लीन एनर्जी बिजनस आने वाले दिनों में रिलायंस के लिए ग्रोथ का नया इंजन बनने जा रहा है। फर्म का कहना है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली इस कंपनी का शेयर अपने मौजूदा लेवल से 21 फीसदी ऊपर जा सकता है। बुधवार को 2.45 बजे कंपनी का शेयर 1.11 फीसदी तेजी के साथ 2548.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2,754.70 रुपये है जबकि न्यूनतम स्तर 2,180 रुपये है।
भारत ने 2030 तक 280 गीगावॉट कैपेसिटी( capacity) का लक्ष्य रखा
रिलायंस ने 2030 तक 100 गीगावॉट सोलर कैपेसिटी इंस्टॉल करने का टारगेट रखा है जो देश की कुल कैपेसिटी का 35 परसेंट होगा। भारत ने 2030 तक 280 गीगावॉट कैपेसिटी का लक्ष्य रखा है। Bernstein ने कहा कि 2030 तक रिलायंस 60 परसेंट सोलर, 30 परसेंट बैटरी और 20 परसेंट हाइड्रोजन टीएएम पर कब्जा कर सकती है। कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत है, इसे देखते हुए रिलायंस को कैपिटल एक्सपेंडीचर में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।