Adipurush Movie Release : प्रभास और कृति सेनन की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हुई है. ये फिल्म एपिक रामायण की सिनेमाई एडेप्टेशन है.
इन्हें भी पढ़ें : Adipurush Advance Booking : रिलीज से पहले ही आदिपुरुष कमा लिए इतने करोड़, सिनेमा घरों में मचा रही धमाल
Adipurush Movie Release : ‘आदिपुरुष’ के ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन की उम्मीद
‘आदिपुरुष’ ओपनिंग डे पर कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. कहा जा रहा है की फिल्म रिलीज के पहले दिन 40 से 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने कहा, “ऑडियंस ने नए और रिवाइज्ड ट्रेलर को पसंद किया है. यह हमारी लीजेंडरी एपिक रामायण पर बेस्ड है. यह एक फैमिली फिल्म है, मैं एक बड़ी ओपनिंग की उम्मीद कर रहा हूं जो सभी भाषाओं को मिलाकर 45 और 50 करोड़ (या शायद ज्यादा) के बीच हो सकती है.”
Adipurush Movie Release : आदिपुरुष एपिक रामायण बेस्ड फिल्म
‘आदिपुरुष’ एपिक रामायण पर आधारित पौराणिक ड्रामा है. ये फिल्म 500 करोड़ के भारी भरकम बजट में तैयार हुई है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें प्रभास को राघव और कृति सेनन को जानकी के रूप में दिखाया गया है. आदिपुरुष में सैफ ने लंकेश की भूमिका निभाई है. वहीं लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह, बजरंग के रूप में देवदत्त नाग, मेघनाथ के रूप में वत्सल सेठ नजर आएंगे. फिल्म में सोनल चौहान और तृप्ति तोरदमल का भी अहम रोल है.
इन्हें भी पढ़ें : Adipurush Free Tickets : फ्री में बांटे जायेंगे आदिपुरुष के हजारों टिकट !
Adipurush Movie Release : इन भाषाओं में रिलीज
आदिपुरुष भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस और ओम राउत द्वारा निर्देशित है. यह हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी.
फिल्म के रिलीज होते ही ट्वीटर पर रिव्यू आने भी शुरू हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, “ आदिपुरुष शानदार फिल्म है, एक ग्रेट बीजीएम के साथ फुल एंड फुल रोंगटे खड़े करने वाले सीन्स. प्रभास की एक्टिंग शानदार. अन्य कास्टिंग भी अच्छी की गई है. गाने बिग प्लस हैं. वीएफएक्स अच्छा नहीं है, इस फिल्म को एक बेहतर वीएफएक्स की जरूरत है.कुल मिलाकर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म.”
#Adipurush Superb Film 🔥 Full & Full Goosebumps Scenes With A Great BGM 💥 #Prabhas Acting Fantastic 👌 Other Castings Are Done Well 👏 Songs Are Big Plus 👍 VFX Is Not Good, This Movie Needs A Better VFX 😬 OVERALL A BLOCKBUSTER FILM 🔥 pic.twitter.com/aOK3uYfEmm
— SaiKing 👑 (@SaiKingTweetz) June 16, 2023
‘आदिपुरुष’ अच्छी फिल्म है
एक अन्य यूजर ने लिखा, “ आदिपुरुष अच्छी फिल्म है3डी इफेक्ट्स बहुत बढ़िया हैं. प्रभास और कृति सेनन ने बहुत अच्छा काम किया है. गाने बहुत अच्छे हैं. क्लाइमेक्स सीन के दौरान वीएफएक्स खराब है. बड़े पर्दे पर फिल्म जरूर देखें.”
⭐⭐⭐⭐/5#Adipurush is good movie
3D effect are Awesome. #Prabhas and #KritiSanon did great job. Songs are very good. VFX is poor during climax scene. Must watch movie in big screen pic.twitter.com/NEPbGTHNjf
— क्षत्रिय अक्षय (@Kshatriyakul_) June 16, 2023
आदिपुरुष में रोंगटे खड़े करने वाले पल हैं
एक और यूजर ने ट्वीट में लिखा, “कुछ फिल्मों को जज नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन सिर्फ सराहना की जानी चाहिए.आदिपुरुष इस आधुनिक दुनिया के लिए वह फिल्म है, घसीटे गए सेकंड हाफ के अलावा, फिल्म में फैंस के लिए काफी रोंगटे खड़े करने वाले पल हैं निगेटिल वीएफएक्स अभी भी आधा पका हुआ है पॉजिटिव: स्क्रीनप्ले, म्यूजिक.”
#Adipurush
Some movies shouldn’t be judged💯but just be appreciated.Adipurush is that film for this modern world💯🌟Apart from the dragged second half,movie has enough goosebumps moments for fans
Negatives:VFX is still half baked
Positives :Screenplay,Music
Rating :-4/5 🌟🌟🌟🌟 pic.twitter.com/qJ8L8xWeeP
— Film Buff 🍿🎬 (@SsmbWorshipper) June 15, 2023