रायपुर। CG BREAKING: पटवारियों के संशोधित वेतनमान का लाभ प्रदान करने बाबत कार्यालय आयुक्त भू अभिलेख छत्तीसगढ़ ने आदेश जारी किए हैं।
देखे आदेश
पटवारियों का वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 2200 को संशोधित कर 1 अप्रैल 2017 से 5200-20200 ग्रेड पे 2400 निर्धारित किया गया है। पटवारी संघ द्वारा यह बात संज्ञान में लाई गई है कि कुछ जिलों में उक्त ग्रेड पे के अनुसार वेतनमान का लाभ प्रदाय नहीं किया जा रहा है। अतः संशोधित ग्रेड पे के वेतनमान के अनुरूप वेतन निर्धारित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में पटवारियों की हड़ताल अब खत्म
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़(chhattisgarh ) में पटवारियों की हड़ताल अब खत्म हो गई है। गुरुवार को राजस्व पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप ने इसका ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि जनता के काफी सारे काम रुके हुए हैं, हम जनहित में हड़ताल खत्म करने का फैसला ले रहे हैं। इधर हड़ताल खत्म करते ही पटवारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीएम आवास पहुंचकर मुलाकात की है।