कांकेर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से खबर सामने आई है जहाँ जिला अस्पताल के पास से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें जिला अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रही है। पार्किंग दुरुस्त नहीं होने के कारण आए दिन आपातकालीन स्थिति में मरीजों को लेकर आने वाली एम्बुलेंस वाहन को अस्पताल के मुख्य द्वार तक पहुंचने में दिक्क्तों का सामना करना पढ़ रहा है।
बुधवार दोपहर को जिला अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। जिसमें चारामा से रिफर किए गए मरीज को लेकर जिला अस्पताल पहुंची एंबुलेंस वाहन गेट से कुछ दूरी पर अव्यस्थित ढंग से खड़ी गाड़ियों के बीच फंस गई।
पार्किंग की अव्यस्थित ढंग से वाहन रखने के कारण मिनटों तक एंबुलेंस खड़ी रही और मरीज तड़पता रहा। मोटर साइकिलों को हटाने के बाद एंबुलेस मुख्य द्वार तक पहुंच सकी। पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने अस्पताल प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।