रायपुर. छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी(first chief minister ) की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) का तेलंगाना की सत्तारूढ़ पार्टी भारत राष्ट्र समिति में विलय होगा. इसी महीने हैदराबाद में विलय का ऐलान होगा. भारत राष्ट्र समिति के बैनर तले 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है. चुनाव के लिए संसाधन भी भारत राष्ट्र समिति द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम जोगी ही चेहरा होंगे. आज देर रात या कल तक वह तारीख तय कर दी जाएगी, जिस दिन विलय का ऐलान होगा.
छत्तीसगढ़ से सभी विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ डॉ. रेणु जोगी, अमित जोगी(ajit jogi ), ऋचा जोगी और कोर ग्रुप के सदस्य हैदराबाद जाएंगे, जहां जोगी कांग्रेस के भारत राष्ट्र समिति में विलय की घोषणा होगी. इसके बाद तेलंगाना के सीएम केसीआर (के. चंद्रशेखर राव ) की एक बड़ी सभा कराने की योजना है. छत्तीसगढ़ में अपने वजूद को बचाने के लिए जूझ रही जोगी कांग्रेस इसे संजीवनी बूटी की तरह देख रही है. बीआरएस में विलय को लेकर कार्यकर्ताओं में आशंका मिश्रित उत्साह है. सागौन बंगले में कोर ग्रुप की बैठकें चल रही हैं.
केसीआर तीसरी बार सरकार बनाकर हैट्रिक लगाना चाहते हैं
मीडिया(media ) के मुताबिक केसीआर तीसरी बार सरकार बनाकर हैट्रिक लगाना चाहते हैं. इसके बाद वे अपने बेटे केटी रामाराव (केटीआर) को सत्ता सौंपकर राष्ट्रीय राजनीति में दांव आजमा सकते हैं. यही वजह है कि केसीआर तेलंगाना के बाहर दूसरे राज्यों में अपनी टीम बनाने में जुटे हैं. जोगी कांग्रेस के जरिए छत्तीसगढ़ से पहले महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों में भी अपनी एंट्री की कोशिश में लगे हैं. एक दिन पहले ही केसीआर ने नागपुर में बीआरएस के कार्यालय का उद्घाटन किया