ब्राजील। Denise Rocha Hot Girl : दुनिया के सभी लोगों के जेहन में एक बात घर कर गई है कि केवल मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में ही खूबसूरत महिलाओं का दबदबा है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलवाने जा रहे हैं, जो पेशे से एक वकील है और बहुत ही खूबसूरत है. ब्राजील की रहने वाली है। खूबसूरत की रानी का नाम डेनिस रोचा है। जिन्हें इंस्टाग्राम पर अपनी कातिल अदाओं से लोगों के होश उड़ाने के लिए जनि जाती है. फैन्स उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत वकील कहकर भी बुलाते हैं.
डेनिस रोचा 39 वर्षीय पेशे से वकील होने के साथ ही एडल्ट साइट ओनलीफैन्स से भी जुड़ी हुई हैं. जहां वे बोल्ड कंटेंट क्रिएटकर खूब मोटा पैसा बना रही हैं. लोग उन्हें ‘सीपीआई हरीकेन’ नाम से भी जानते हैं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार रोचा सैपियो सेक्सुअल हैं. मतलब, ऐसा इंसान जो सिर्फ तेज दिमाग वाले लोगों के प्रति आकर्षित होता है. उनका कहना है कि खूबसूरत होने के बाद भी वे सिंगल हैं. इसकी वजह है उनका इंटेलीजेंट होना.
रोचा ने कहा, मेरी खूबसूरती देखकर लोग मुझे डेट करने की कोशिश तो करते हैं, लेकिन जैसे उन्हें पता चलता कि मैं वकील हूं मुझसे दूर भागने लगते हैं.’ असल में महिला का कहना है कि उसे ऐसा पार्टनर चाहिए, जो उनकी ही तरह समझ रखता हो. किसी भी मुद्दे पर बहस कर सकता हो. उनकी यह तलाश अभी जारी है.
यह खूबसूरत महिला वकील इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव है, जहां उसे 31 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. रोचा अक्सर फॉलोवर्स के साथ अपनी ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं।