जशपुर। Breaking News : जिले से खबर आ रही है जहाँ कुछ में शरारती तत्वों ने जंगल में आग लगा दिया। इससे बहुत सारे पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए हैं। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। तपकरा वन परीक्षेत्र के भेलवा गांव का मामला।
यह भी पढ़ें –CG News : वॉर ट्रेनिंग के दौरान बड़ा हादसा, IED फटने से दो जवान घायल
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के तपकरा के जंगल में शक्रवार देर रात कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी। इससे आग करीब एक किलोमीटर तक फैल गई, जिससे काफी पेड़-पौधों और वन्य जीवों को नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने जब जंगल में आग लगा देखा तो उन्होंने वन विभाग को तुरंत सूचित किया। इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।