अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज हल्की बढ़त दिख रही है. WTI क्रूड 1.16 डॉलर घटकर 71.78 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.94 डॉलर की गिरावट के साथ 76.61 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं.
पंजाब में आज पेट्रोल 60 पैसे और डीजल 58 पैसे सस्ता हो गया है. पश्चिम बंगाल में पेट्रोल की कीमत में 46 और डीजल में 43 पैसे की गिरावट है. गुजरात में भी पेट्रोल सस्ता हुआ है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, तमिलनाडु में भी ईंधन के दाम गिरे हैं. दूसरी ओर तेलंगाना में पेट्रोल 1.48 रुपये और डीजल 1.39 रुपये महंगा हो गया है. महाराष्ट्र में पेट्रोल 55 और डीजल 53 पैसे महंगा हो गया है।
नोएडा में पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 89.86 रुपये
नोएडा में पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.