रायपुर। CG BREAKING :छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है, वहीं मानसून आगमन पर देरी से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारीयों को भीषण गर्मी और बारिश में हो रही देरी पर तैयारियों के निर्देश दिये है। साथ ही लू और गर्मी से बचाव की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी बात कही है, वहीं अस्पतालों और नगरीय निकायों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए है, बारिश में देरी से किसानों को नुकसान ना होने पाये इस बात का भी धयान रखने को कहा है।